Uttarakhand: Reel बनाने के चक्कर में नवविवाहिता ने गंवाई जान , परिवार में मचा कोहराम
सिंचाई नहर में उतर कर फोटोग्राफी और वीडियो शूट कर रही एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ गई।
Haldwani News रील बनाने का शौक जान पर भारी पड़ रहा है आए दिन घटनाएं सामने आने के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं । विगत शाम को हल्द्वानी में सिंचाई नहर में उतर कर फोटोग्राफी और वीडियो शूट कर रही एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ गई। महिला इन दिनों अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी। बीते दिन वो सिंचाई नहर के पास तेज बहाव में फोटोग्राफी कर रही थी, इसी दौरान महिला का पैर फिसला और वो तेज बहाव में बहती चली गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है।
मरने वाली महिला का नाम शिवानी है, वो फिरोजाबाद की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि शिवानी की शादी को अभी एक साल ही हुआ था, उसका एक छोटा बच्चा भी है। अचानक हुए हादसे के बाद बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया। घटना काठगोदाम क्षेत्र की है। जहां एक महिला गौला नदी के पास सिंचाई नहर के तेज बहाव में बह गई। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने महिला का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त महिला नहर किनारे फोटोग्राफी और वीडियो शूट कर रही थी, इस दौरान वह नदी में बह गई। उस वक्त महिला काठगोदाम बैराज से आगे रेलवे लाइन को जाने वाली नहर में फोटोग्राफी और वीडियो शूट करने के लिए पानी में उतरी थी। तभी तेज बहाव महिला को अपने साथ बहा ले गया। महिला को बहता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने महिला का शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर शीशमहल के पास से बरामद किया। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें