नैनीताल- पंचायत चुनाव में इन तीन दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें ,देखें तारीख और क्षेत्र

Nainital News – जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (प०), नैनीताल वंदना के निर्देशानुसार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु दिनांक 24 जुलाई, 2025 को जनपद के विकासखंड धारी, रामगढ़, बेतालघाट, ओखलकांडा क्षेत्र में और दिनांक 28 जुलाई, 2025 को विकासखंड हल्द्वानी, कोटाबाग, भीमताल व रामनगर क्षेत्र में मदिरा की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी।
दिनांक 24 और 28 जुलाई, 2025 को संबंधित मतदान क्षेत्रों में मद्य निषेध (DRY DAY) घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (प०), नैनीताल द्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतगणना के दिन दिनांक 31 जुलाई, 2025 को सम्पूर्ण जनपद में मद्य निषेध (DRY DAY)घोषित किया है। इस तिथि को जिले की सभी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अवसर पर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, नैनीताल वंदना के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान से मतदान केंद्र तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने और पुनः घर वापस लाने में सहायता करेंगे। इस हेतु
बेतालघाट/कोटाबाग क्षेत्र हेतु योगेश कुमार पाण्डेय मोबाइल नंबर 7818012454,
धारी क्षेत्र हेतु अंजू बिष्ट मोबाइल 9627523808
व महेन्द्र चन्द्र पाण्डेय 9412677509,
रामगढ़/भीमताल हेतु रवि कुमार मोबाइल 7855333790,
रामगढ़/भीमताल क्षेत्र हेतु दिनेश सिंह बिष्ट मोबाइल 9761310780,
ओखलकांडा/हल्द्वानी क्षेत्र हेतु राहुल चन्द आर्य 8192055757,
ओखलकांडा/कोटाबाग हेतु कृष्ण चन्द्र मोबाइल 7466987789,
रामनगर क्षेत्र हेतु मृदुल राणा मोबाइल नंबर 9411391781,
व जसवीर सिंह मोबाइल 8191861947,
हल्द्वानी क्षेत्र हेतु संजय सिंह बिष्ट जिनका मोबाइल 9761909399 नंबर है।
इन सहायक नोडल अधिकारियों के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन सभी आवश्यक सहायता एवं सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें