हल्द्वानी- नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस

Haldwani news: यहां बरसाती नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तिकोनिया वर्कशॉप लाइन के पास बहने वाली नहर में एक दमुवाढूंगा के रहने वाले व्यक्ति का शव मिला है जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई, मौके पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी और राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, शव नहर में कैसे बहकर आया, इसकी जांच में पुलिस टीम जुट गई है।
मृतक व्यक्ति की पहचान विवेक कुमार (40) निवासी दमुवाढूंगा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मामले की गहनता से जांच की जा रही है , प्रथम दृष्टया शव दो दिन पुराना लग रहा है , पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें