Uttarakhand: IMD तत्कालिक मौसम अलर्ट ,इन 06 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
Dehradun , Nowcast For Uttarakhand State: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के तमाम जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD ) ने उत्तराखंड राज्य के लिए तीन घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी कर राज्य के 06 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
इन 6 जिलों में तीन घंटे बारिश की यलो चेतावनी
आईएमडी द्वारा जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के देहरादून ,टिहरी ,नैनीताल, पौड़ी अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिले में अगले 3 घंटे गर्जन के साथ हल्की से मध्यम तेज वर्षा आंधी की संभावना है। आईएमडी ने इन जिलों को येलो अलर्ट पर रखा है। तथा आकाशीय बिजली चमकने के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना व्यक्त की है। आईएमडी ने ताजा बारिश को भी रिकॉर्ड किया है जहां भगवानपुर में 21.5 असरोली में 15 लालढंग में 10.5 खानपुर में 07 मोहकमपुर में 5.3 में यू टेक 4.5 लक्सर में 3.5 कोठी में 03 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने दर्ज की है।
Nowcast For Uttarakhand State
पहाड़ से मैदान तक बरस रहे बादल
मौसम विज्ञान की भविष्यवाणी के मुताबिक पहाड़ से मैदान तक बादल बरस रहे हैं। मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। हरिद्वार में तेज तूफान से धूल मिट्टी, कूड़ा तेज शहर के रोड और गलियों में पसर गया । तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट कर गिर गई है।
नैनीताल ,उधम सिंह नगर उत्तरकाशी , पिथौरागढ़ समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में आसमान में घने बादल छाए हुए है तथा रिमझिम बारिश शुरू हो गई है साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश होने के आसार जताते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की संभावना है। वहीं 18 अक्टूबर से मौसम में राहत के आसार रहेंगे।
Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें