Uttarakhand Crime: यहां युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोदा ,मौत

वारदात से क्षेत्र में सनसनी ,मामले की जांच में जुटी पुलिस
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि हमलावर से बचने के लिए युवक काफी दूर तक दौड़ता रहा है लेकिन हमलावर ने पीछा कर उसकी पीठ पर चाकू से वार किए सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा साथ ही आरोपी की तलाश कर दी है बताया जा रहा है मृतक का हमलावर युवक के साथ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था
प्राप्त समाचार के मुताबिक रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी कमरुज्जमा सोमवार देर रात पैदल पैदल अपने घर की ओर आ रहा था कि रास्ते में उसका एक युवक से विवाद हो उक्त युवक ने कमरूरज्जमा को चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया बचने के लिए वह काफी दूर तक भागता रहा लेकिन आरोपी युवक ने पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरुज्जमा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही हबीब ने कमरुरज्जमा की हत्या की है। बताया जा रहा है कमरुज्जमा और हबीब के बीच ₹1000 के लिए पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।
इधर कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है उन्होंने कहा जल्दी ही आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें