हल्द्वानी – मूर्ति खंडित किए जाने पर हंगामा , पुलिस फोर्स तैनात
Haldwani News: शहर के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी मूर्ति खंडित होने पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया है वहीं घटनास्थल पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया है। बताया जा रहा है कि सिंधी चौराहे स्थित होलिका ग्राउंड में भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित किए जाने पर सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ।
हल्द्वानी के सिंधी चौराहे के पास स्थित होली ग्राउंड में स्थापित भक्त प्रहलाद की मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया जिसके चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी सूचना मिलने पर आसपास के व्यापारी और क्षेत्र की जनता भी पहुंच गई और वहां पर काफी हंगामा भी हुआ सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, सीओ सिटी नितिन लोहनी, हल्द्वानी कोतवाली समेत आसपास की पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी जहां पर स्थिति को प्रशासन और पुलिस ने नियंत्रण में लिया भक्त प्रहलाद की मूर्ति अराजक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने से लोगों में काफी नाराजगी है और इसके पीछे किन लोगों का हाथ है इसका पता लगाने की मांग की गई है। होली ग्राउंड के पास कई सारे लोग फलों का ठेला लगाते हैं ऐसे में उनसे भी पूछताछ की जाएगी फिलहाल प्रशासन ने स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया है और लोगों को समझा बूझकर घरों को भेज दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कहा जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
होली ग्राउंड के आसपास सीसीटीवी लगे हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इधर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने होली ग्राउंड में मूर्ति खंडित किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। विधायक ने कहा कि प्रशासन को इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें