हल्द्वानी- तस्करी के लिए घर में बना रखा था गोदाम , 78 पेटी शराब जब्त
हल्द्वानी। हल्द्वानी के थाना मुखानी पुलिस टीम ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद एक घर में बनाए हुए गोदाम से 78 पेटी शराब बरामद की है। जब्त शराब की कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। थाना पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने का ऐलान किया है। बताया गया है कि चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात अवैध शराब के विरुद्ध जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई है।
पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल/नोडल अधिकारी विधानसभा चुनाव नैनीताल के दिशा-निर्देशन एवं भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में थाना मुखानी पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर थाना मुखानी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपलपोखरा लामाचौड, मुखानी स्थित मुकेश गोस्वामी के मकान के गोदाम में औचक छापामारी के दौरान आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान अवैध रूप से विक्रय हेतु गोदाम में छिपाकर कर रखी गई 78 पेटी (गुलाब मार्का देसी मसालेदार शराब) जब्त की गई। गोदाम से जब्त शराब की कीमत लगभग दो लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है।
मकान स्वामी द्वारा उक्त गोदाम त्रिलोक सिंह बिष्ट निवासी शिवाजी कॉलोनी हल्द्वानी को किराए पर दिया गया था। जिस संबंध में आरोपी त्रिलोक सिंह बिष्ट के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा-60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही भवन स्वामी मुकेश गोस्वामी का मौके पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत 10000 रुपए का चालान किया गया है। चूंकि आगामी चुनाव प्रक्रिया के दौरान उक्त शराब का प्रयोग मतदाताओं को प्रलोभित कर आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सकता था। जिसे पुलिस की मुस्तैदी/सूचना तंत्र के द्वारा विफल किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ने वाली पुलिस टीम को 1000 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक भूपाल राम पौरी, आरती , प्रवीण सिंह , होमगार्ड इंद्रजीत शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें