नैनीताल- मौसम में भारी बारिश रेड अलर्ट , कल स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी

दिनांक 12.08.2025 (मंगलवार) को नैनीताल जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित।
नैनीताल। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 अगस्त मंगलवार के लिए प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश काअलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते जनपद में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 11 अगस्त, 2025 को अपराह्न 1.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12 अगस्त, 2025 को जनपद नैनीताल हेतु रेड अलर्ट जारी करते हुये जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
जिलाधिकारी वंदना ने मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जनपद में नदी/नालों/गदेरों के जल प्रवाह में वृद्धि होने की सम्भावना के मद्देनज़र जनपद अन्तर्गत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 12.08.2025 ( मंगलवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
संबंध में जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि मुख्य शिक्षाधिकारी, नैनीताल यह सुनिश्चित करें कि सभी शैक्षणिक संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्र निर्धारित तिथि को बंद रहें। किसी प्रकार की लापरवाही या निर्देशों की अवहेलना करने पर संविधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें