नैनीताल- विकासखंड धारी और रामगढ़ में लगा स्वास्थ्य मेला ,सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

- विधायक राम सिंह कैड़ा और ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
नैनीताल/धारी – आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सामुदायिक जनमिलन केन्द्र धारी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक रामसिह कैडा एवं ब्लाक प्रमुख आशा रानी ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारम्भ किया।
अपने सम्बोधन मे विधायक रामसिह कैडा ने कहा कि सरकार द्वारा यह जनकल्याकारी योजना पर्वतीय क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए एक अहम कड़ी है। उन्होने कहा एक ही स्थान पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ सभी विभागों की योजनाओं से लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा हमें इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होने कहा कि लोगों को निःशुल्क व अच्छा इलाज कराने के उददेश्य से सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्डों मे इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।
शिविर में चिकित्सा विभाग के साथ ही दन्त विभाग, प्रसूती, महिला कल्याण, महिला बाल विकास, ईएनटी, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राष्टीय किशोर कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, एड्स, आयुर्वेदिक यूनानी, ई-संजीवनी आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों की जांच की गई तथा दवाईयां वितरित की गई। शिविर में कोविड 19 का टीकाकरण भी किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं स्कूल बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कियेे गये। शिविर मे विभिन्न विभागों द्वारा 26 स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य मेले में 1050 लोगों का पंजीकरण कराया गया व 712 लोगों की जनरल ओपीडी कराई गई, 23ं को टैलिकन्सलटेंसी, 225 को नैपकिन, 55 परिवार नियोजन काउसिलिंग, 45 आर्थो, 35 दंत चिकित्सा जाच, 12 प्रसूति, 52 टीबी, 22 कुष्ठ रोग, 63 अंधतानिवारण, 82 सुगर व बीपी जांच, 128 लाभार्थियों को होम्योपैथी दवायें वितरित, 96 को आयुर्वेदिक दवा, 1712 एलोपैथिक दवायें, 43 ई-संजीवनी शिविर में 91 लोंगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा व अन्य पेंशन के फार्म भरवाये गए। पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड का डिजीटाईजेशन किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, एसीएमओ डा0 अनुपमा हृयांकी, डा0 हिमांशु काण्डपाल,डा0 लक्ष्मण, डा0 गुंजन के साथ ही क्षेत्रीय जनता, महिलायें एवं बच्चे उपस्थित थे।
- रामगढ़ में लगा स्वास्थ्य मेला
नैनीताल/रामगढ। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामगढ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक रामसिह कैडा एवं ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया।
अपने सम्बोधन मे विधायक रामसिह कैडा ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से समस्त रोगियों को एक ही स्थल पर विभिन्न प्रकार के रोगों के परामर्श व औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव मेला के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में निवास करने वाले लोगों को इस योजना से लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि लोगों को निःशुल्क व अच्छा इलाज कराने के उददेश्य से सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्डों मे इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।
शिविर में चिकित्सा विभाग के साथ ही दन्त विभाग, प्रसूती, महिला कल्याण, महिला बाल विकास, ईएनटी, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राष्टीय किशोर कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, एड्स, आयुर्वेदिक यूनानी, ई-संजीवनी आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों की जांच की गई तथा दवाईयां वितरित की गई। शिविर में कोविड 19 का टीकाकरण भी किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं स्कूल बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कियेे गये। शिविर मे विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य मेले में 821 लोगों का पंजीकरण कराया गया व 412 लोगों की ओपीडी कराई गई, 25ं को टैलिकन्सलटेंसी, 26 को परिवार नियोजन काउसिलिंग, 07 वृद्वापेंशन, 29 प्रसूति, 51 टीबी, 22 कुष्ठ रोग, 63 अंधतानिवारण, 138 सुगर व बीपी जांच, 21 को दन्त चिकित्सा, 40 ईएनटी, 38 की पैथोलोजी जांच, 98 लाभार्थियों को होम्योपैथी दवायें वितरित, 94 को आयुर्वेदिक दवा दी गई।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा व अन्रू पेंशन के फार्म भरवाये गए। पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड का डिजीटाईजेशन किया गया। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप ढैला,संयुक्त मजिस्टेट प्रतीक जैन, एसीएमओ डा0 जगदीश जोशी, डा0 गौरव काण्डपाल, कुंदन सिह चिलवाल के साथ ही क्षेत्रीय जनता, महिलायें एवं बच्चे उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें