Haridwar – हरिद्वार सीट पर बीजेपी के त्रिवेंद्र रावत ने लहराया परचम ,कही यह बात
हरिद्वार। उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शानदार जीत हासिल की है। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने डेढ़ लाख से अधिक वोटो से जीत हासिल की है। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को हराया है जबकि तीसरे नंबर पर निर्दलीय उमेश कुमार रहे।
त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूल माला पहना कर स्वागत कि। वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी इस जीत के लिए हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी जीत को जनता को समर्पित किया है। जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा वे हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा वह संसद पहुंचकर हरिद्वार की ट्रैफिक जाम की समस्या और हरिद्वार ग्रामीण में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्राथमिकता पर कार्य करेंगे। हरिद्वार लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार जीत मिली है। इससे पहले दो बार लगातार डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार से सांसद रह चुके हैं। हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत को लेकर हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक को हनुमान और सारथी के रूप में देखा जा रहा है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में जो विकास 10 सालों में हुआ है उसको और आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा हम विकसित भारत के लिए मतदान कर रहे हैं। बीजेपी विकसित भारत के विजन पर काम रही है. प्राथमिकताओं को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हमारे क्षेत्र में कुछ शहरी क्षेत्र, कोई ग्रामीण क्षेत्र है, ट्रैफिक की एक बड़ी समस्या है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भाई हमारी प्राथमिकता हैं. इस मौके पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा हरिद्वार लोकसभा हम बड़े अंतर से जीते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें