हरिद्वार: कांग्रेस की दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा हर की पैड़ी से शुरू
हरिद्वार : द्वितीय चरण की परिवर्तन यात्रा हरिद्वार में हर की पैड़ी में मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गई बड़ी संख्या में कांग्रेसी हर की पैड़ी में यात्रा में शामिल हुए यहाँ गंगा मैया की पूजा कर यात्रा की सफलता का आशीर्वाद लिया गया
इससे पहले ज्वालापुर बी एच ई एल बहादराबाद से होते हुए रुड़की में शाम चार बजे बीएसएम डिग्री कालेज में जनसभा का आयोजन किया गया है । रात्रि विश्राम रुड़की में हुआ तद्प्रांत यात्रा उन्नीस सितम्बर को मेवड़ में जनसभा के बाद इमली पुरा भगवान पुर में जन सभा के पश्चात झबरेड़ा में मंडी समिति में जन सभा के बाद मंगलौर में शाम साढ़े सात बजे जनसभा का आयोजन है ।

रात्रि विश्राम मंगलौर में करने के पश्चात बीस सितम्बर को प्रातः ग्यारह बजे ढढेरा में जनसभा का आयोजन है लंढौरा में स्वागत कार्यक्रम के बाद लक्सर में जनसभा का आयोजन है। यात्रा में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा मौजूद हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें