Haridwar News: सोमवती अमावस्या स्नान कल , बड़ी संख्या में पहुंचने लगे श्रद्धालु
पांच सुपर जोन व 16 जोन में बांटा हरिद्वार मेला क्षेत्र
आज रात से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
हरिद्वार । सोमवती अमावस्या को लेकर पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सोमवती स्नान पर्व पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल सोमवार को है। इसके चलते वीकेंड पर धर्मनगरी हरिद्वार में शनिवार से ही देश के कई राज्यों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, आज रविवार को भी सुबह से ही भीड़ में और बेतहाशा वृद्धि हो गई। हालत ये हैं कि हरकी पैड़ी के ब्रह्म कुंड से लेकर गंगा के विभिन्न घाटों पर भारी भीड़ ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से यहां वाहनों का भी भारी दबाव हो गया है। हाईवे पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जानकारी दी कि पूरे मेला क्षेत्र को पुलिस की व्यवस्थाओं के लिहाज से पांच सुपर जोन व 16 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को स्नान पर्व का नोडल अधिकारी बनाया गया है। सोमवार को साल का पहला सोमवती अमावस्या स्नान पर्व है।
इसमें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल व राजस्थान आदि राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान को पहुंचने पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
रविवार की रात 12 बजे से सोमवार को स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया, सोमवती स्नान को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया गया है। कई राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं। Somvati Amavasya 2024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें