Haridwar: सोमवती अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब ,हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
हरिद्वार। Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर धर्मनगरी हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। सुबह से ही श्रद्धालु पतित पावनी मां गंगा की पूजा अर्चना कर आस्था की डुबकी लगा रहें हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं।
आज सोमवती अमावस्या का पावन पर्व है, जो सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन को पुण्य और जीवनदायिनी माना जाता है, और हर साल की तरह, इस अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है।
सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से सभी कष्ट दूर होते हैं, मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यहां तक कि इस दिन गंगा में स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रद्धालु पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के लिए विशेष पूजा भी करते हैं, जिससे जीवन में सुख और शांति आती है।
भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। वे गंगा में श्रद्धा और विश्वास के साथ डुबकी लगा रहे हैं, जिससे यह दृश्य अत्यधिक श्रद्धा और विश्वास से ओत-प्रोत है।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें