हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
Haridwar News- धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाटों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम दिखा। तड़के से ही लोग हरकी पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर पहुंचने लगे थे। मौसम में ठंडक होने के बावजूद गंगा स्नान के लिए बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान हाईवे पर जाम भी लगा। बुधवार को हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद देव दर्शन कर दान पुण्य आदि कर्म भी किए। अपर रोड बाजार, मोती बाजार, मनसा देवी बाजार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

इसके चलते शहर की सभी पार्किंग वाहनों से खचाखच भरी रहीं। मजबूरी में कई श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के अंदर सड़कों के किनारे खड़े करने पड़े। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान तड़के शुरू हो गया था।
श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी साफ नजर आया। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हाईवे पर एक किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला जिसमें यात्री घंटों फंसे रहे। हालांकि शासन प्रशासन यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



