हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब ,लगा रहे आस्था की डुबकी
हरिद्वार। आज कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान पर लाखों की संख्या में यात्री हरिद्वार पहुँचे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं। यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए मेला क्षेत्र को 9 जोन और 32 सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की तैनाती कर दी है। शहर के अंदर और हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
कोरोनाकाल के बाद पहली बार बिना किसी भी स्नान के लिए कोई बंदिश नहीं लगाई गई हैं। कार्तिक स्नान पर बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने भी व्यवस्था की है। बृहस्पतिवार को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि पर्व के दौरान आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए निरंतर चेकिंग की जा रही है।

सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ , लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
गंगा स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए जुटनी शुरू हो गई थी लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की कामना कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं का मानना है कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से सुख समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिलती है। स्नान के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए सुरक्षा के लिहाज से समस्त मेला क्षेत्र को 9 जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है. करीब डेढ़ हजार का पुलिस बल मेले में लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगाया गया हैं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीर्थ नगरी हरिद्वार मे कार्तिक पूर्णिमा का स्नान आज सुबह चार बजे से ही शुरु हो गया ,ठंड के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया. हरकी पैड़ी पर स्नान का सिलसिला जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें