Haldwani: युवक के सिर में मारी गोली , इलाके में सनसनी

हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर मामूली विवाद में एक युवक के सिर पर गोली मारने की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। इस बीच जब लोग घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे तो दूसरे गुट के दो युवक भी वहां पहुंच गए। इस पर उनको पहचानते हुए गुस्साए लोगों ने उन्हें बुरी तरह से धुन डाला। बाद में अस्पताल परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार दोपहर बाद आपसी कहासुनी के बाद जजी के बाहर कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। इसी बीच हनी प्रजापति नाम के एक युवक को सिर में गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है हनी प्रजापति बेलेजली लॉज में रह रहा था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल युवक के परिजन अस्पताल में पहुंच गए , वहीं चिकित्सालय अच्छी खासी भीड़ जुट गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के दो युवक अस्पताल के बाहर पहुंचे, जिन्हें गुस्साई भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। इससे चिकित्सालय परिसर में अफरातफरी मच गई।
आनन फानन में वहां पुलिस भेजकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। दूसरी ओर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जल्द ही मामले में खुलासा करने का दावा कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें