हल्द्वानी: आपदा से निपटने को तैयार नौजवान , 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

हल्द्वानी। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, भारत सरकार व उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से पीआरडी के जवानो का आपदा मित्र की 12 दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय बैज का प्रशिक्षण सम्पन्न।
प्रगतिशील संस्था के आयोजन में “आपदा मित्र अद्यतीकरण परियोजना” में द्वितीय बैंच के तहत 26 आपदा मित्रो का आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत ने कहा उत्तराखण्ड आपदा सम्भावित क्षेत्र हैं, इसलिए आपदा मित्र तैयार किये जा रहे है।

आपदा मित्रो को सघन 12 दिनों का आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण में ग्रामीण आपदा प्रबन्धन योजना, आपदाओ के प्रकार, आपदा प्रबन्धन चक्र, आपदा जोखिम मुल्यांकन, आपदा पूर्व तैयारी, आपदा के दौरान क्या करे, आपदा के बाद क्या करे, रस्सी के प्रकार, रस्सी बचाव तकनीक, विभिन्न प्रकार की गाँठ बन्धन, रोप, सीट हारनेस, कारविनीयर, सिंडर, रोप से नदी पार करना, घायल व्यक्ति को रस्सीयों की मदद से नदी पार कराना, घायल व्यक्ति को पहाड़ से निचे से उपर व उपर से जिचे रेस्क्यू करना, भूकंप व सुरक्षा, राज्यवार भूकंप का जोन क्षेत्र, भूकंप से पूर्व, दौरान, ब वाद में क्या करे, अग्नि सुरक्षा, आग से लोगों को रिस्कूय करना, आग बुछाने के सिद्धान्त व उपकरण, अग्निशामक यंत्रो के प्रकार, बाढ़ सूरक्षा, डूबने से रोकथाम व प्राथमिक उपचार, समुदाय आधारित प्राथमिक चिकित्सा, चोट की रोकथाम, पट्टी के प्रकार व बाधना, कृत्रिम श्वास देता (सी0पी0आर) देना, भूस्खलन से बचाव, घायल को ले जाने के उपकरण, विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर बनाना, सांप के काटने का प्राथमिक उपचार, आपदा के बचाव के विभिन्न प्रकार के नई तकतिकी उपकरण आदि के बारे मे प्रशिक्षत किया गया
प्रशिक्षण देने वालो में मास्टर टेनर पर्वतारोही प्रवीन उप्रेती, मास्टर टेनर अशोक सिंह रावत, मास्टर टेनर राहुल जड़ोत, मास्टर टेनर गोबिन्द सिंह बिष्ट, प्रकाश चन्द्र विन्जवाल ने प्रशिक्षण दिया।

आपदा मित्रो को सरकार द्वारा एक आपदा किट, परिचय पत्र के अलावा 5 लाख का बीमा भी किया जायेगा।
समापन में सुचेतना के निदेशक फादर डेरीश पिन्टो ने सभी आपदा मित्रो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे आपदा मित्र के रूप में दरवान सिंह बिष्ट, भावना उप्रेती, लीला देवी, देवकी, रजनी, मनोज लाल, अर्नुन सिंह, रमेश सिंह, देवेन्द्र सिंह रावत, गणेश चन्द्र पाण्डे, विरेन्द्र सिंह, गोबिन्द सिंह चौहान, हरीश चन्द्र, पुरन सिंह, चन्दन सिंह, अनुज कुमार, भरत कुमार, नरेन्द्र सिंह, गोबिन्द सिंह, गंगा बिष्ट, मोहम्द रफीक, जीवन सिंह, महीपाल सिंह, पंकज बोरा, राम सिंह, नन्दन राम सहित 26 आपदा मित्रो को प्रशिक्षण प्राप्त किया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें