हल्द्वानी – करंट लगने से श्रमिक की मौत
Haldwani News: निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान करंट लगने से श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। श्रमिक के मौत के बाद साथी मजदूरों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यही नहीं ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजन को तीन लाख मुआवजा देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई। वहीं प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है।
बताया जा रहा है कि जजफार्म स्थित निर्माणाधीन मकान में पानी का छिड़काव करते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बिहार के मजदूर की करंट लगने से मौत हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मोटर का तार लगाते समय करंट लगने से मजदूर की जान गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है।
ठेकेदार ने मृतक परिवार को दिया मुआवजा
जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर का नाम सरल शाह है, जो बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मौलनिया गांव का रहने वाला था। मृतक निर्माणाधीन तिमंजिले मकान में पानी का छिड़काव कर रहा था। मेडिकल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सरल के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। काफी देर चले हंगामा के बाद ठेकेदार ने मृतक परिवार को तीन लाख का मुआवजा दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें