हल्द्वानी: 62 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Haldwani News- नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में बड़ी सफलता मिली।
मुखानी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 207 ग्राम स्मैक के साथ दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी तस्कर तो दूसरा स्मैक खरीदने वाला ग्राहक निकला।
पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 62 लाख रुपए आंकी गई है।

पूरे मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मुखानी थाना के उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एसओजी कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से जब पुलिस टीम अटल पार्क की ओर बढ़ी तो सैमल के पेड़ के पास खड़े दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें नैनी आटोमोबाइल्स वर्कशाप के सामने दबोच लिया।
तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से स्मैक बरामद हुई है। पहले युवक ने अपना नाम धनपाल पुत्र राम सहाय निवासी जवाहर ज्योति, दमुवाढूंगा, थाना काठगोदाम, उम्र 36 वर्ष बताया। दूसरे ने अपना नाम रामचन्द्र पुत्र लीलाधर निवासी ग्राम भेटाखास, थाना कटरा, तहसील तिलहर, जिला शाहजहांपुर हाल पता दमुवाढूंगा उम्र 42 वर्ष बताया।
पुलिस को धनपाल के पास से 125 ग्राम व रामचन्द्र से 82 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कुल 207 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मिलने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में धनपाल ने बताया कि वह स्मैक का आदी है और राजपुरा क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति से स्मैक लाता है। रामचन्द्र ने बताया कि उसे स्मैक धनपाल से ही मिली थी। एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी ने सफलता पाने वाली टीम को ₹2000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


