हल्द्वानी :युवती को बेहोश कर बनाई अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर 6 साल तक दुष्कर्म
हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी क्षेत्र से सनसनीखेज खबर सामने आई है यहां हल्द्वानी में एक छात्रा के साथ छह साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब छात्रा ने शहर की संस्था वंदे मातरम ग्रुप के माध्यम से अपनी बात एसएसपी तक पहुंचाई जिस पर उन्होंने पुलिस को अवगत कराया।
मुखानी थाना पुलिस ने आरोपियों पर दुष्कर्म व आपराधिक षडय़ंत्र तथा आरोपित के स्वजनों पर भी मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2015 में इंटर कॉलेज के वार्षिक समारोह में उसकी मुलाकात सहपाठी मनीष के रिश्तेदार अरुण गडिय़ा से हुई थी। अरुण ने उससे दोस्ती की और मोबाइल फोन गिफ्ट किया। इसके बाद वह भी अक्सर अरुण से मिलने लगी। आरोप है कि 27 जुलाई 2016 को अरुण व मनीष के कहने पर वह उसकी कार में घूमने चली गई। जहां एक घर में अरुण ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर उसे पिला दिया। होश में आने पर उसे दुष्कर्म होने का पता चला। इस दौरान मनीष ने उसके अश्लील फोटो लिए व वीडियो भी बनाई।
इसके बाद अरुण ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। फिर एक दिन आरोपित अरुण ने जबरन मांग भरी और फोटो भी ले ली। शादी करने के नाम पर उसे बंधक बना लिया फिर दोनों पांच साल तक दुष्कर्म करते रहे।
एसएसपी के आदेश पर पीडि़ता को वन स्टाप सेंटर भेजा गया। सीओ सिटी शांतनु पराशर ने जानकारी देते हुए बताया की मामले की बारीकी से तफ्तीश की जा रही है, तथा अपराधियों का अपराध साबित होने पर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें