हल्द्वानी: बारिश का कहर , रेलवे ट्रेक और गौला पुल की सड़क नदी में समाई , पढ़िए ताजा हालात
हल्द्वानी। पिछले 2 दिन से हो रही भारी बारिश के चलते उत्तराखंड का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हल्द्वानी बाईपास में बने गौला पुल की एप्रोच सड़क टूटने से यातायात भी प्रभावित हुआ है। इसके अलावा काठगोदाम स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। कई रेलगाड़ियां भी निरस्त की गई हैं। जबकि जगह जगह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है। इधर गौला नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
रविवार की प्रात: से लगातार आ रही मूसलाधार बारिश ने कुमाऊं में कहर बरपा दिया है। तीनो रास्ते बंद होने के कारण नैनीताल का शेष दुनिया से संपर्क कटने के साथ ही रुद्रपुर काठगोदाम हाईवे पर बने गौलापुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण इस मार्ग से यातायात बंद कर दिया गया है। अब कुमाऊ को जाने वाले लोगों को हल्द्वानी शहर के बीच से जाना पड़ेगा। इधर लाल कुआं रेलवे स्टेशन पर पानी भरने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को निरस्त किया है। इसके साथ ही रेलवे विभाग द्वारा हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। इधर पर्वतीय क्षेत्रों में कई रास्तों में मलवा आने के कारण यातायात बंद है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है लोगों के घरों में बाढ़ का पानी तांडव मचा रहा है।
इधर गौला बाईपास पुल की सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद अब एक और पुल क्षतिग्रस्त होने की खबर आ रही है जिसको देखते हुए नैनीताल पुलिस ने यात्रियों से पहाड़ में यात्रा करने से पूर्व सतर्कता बरतने की अपील करते हुए फिलहाल यात्रा स्थगित करने की अपील की है
मंगलवार को लगातार तेज बारिश के कारण बेतालघाट से खैरना को जोड़ने वाले मार्ग के बीच में घरौली पुल टूट गया है। जिस कारण उक्त मार्ग का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है। जनपद पुलिस ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की है। इस बीच जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
इधर गौला नदी ने अपना भयंकर रूप दिखाते हुए काठगोदाम रेलवे स्टेशन के ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। रेलवे पटरी के गौला नदी में समा जाने से कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है।

विस्तृत जानकारी के मुताबिक भारी बारिश से नैनीताल तहसील के धारी ब्लाक में भारी तबाही मचाई है। ओखलकांङा ब्लाक में भी चार लोगों के दबने की सूचना है। तल्ला रामगढ़ के जूलिया में नौ मजदूर दब गए हैं। गांव के लोग राहत कार्य में लगे हैं। इसी तरह जमरानी गांव में दो लोगों के दबने की सूचना है। तल्ला रामगढ में कई घर और दुकान बह गई है। सङक मार्ग बंद होने से मौके पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
रामगढ व ओखलकांङा ब्लाक से भारी नुकसान की सूचना आ रही है। सङक बंद होने से राहत दल भी मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही आपदा मंत्री धन सिंह रावत को अवगत करा दिया गया है।
उधर नैनीताल में लगातार बारिश से झील के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। बीती शाम जलस्तर बढ़ने पर झील के निकासी गेटों को पूरी क्षमता 18 इंच खोल दिया गया था। जलस्तर बढ़ने के कारण पानी नयना देवी मंदिर परिसर के भीतर तक घुस गया है। परिसर के भीतर पानी का तलैया बनने से मंदिर प्रबंधन और आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम धीराज गर्बयाल ने बताया कि नैनीताल की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गयी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें