हल्द्वानी: महिला की गला घोंटकर हत्या , जांच में जुटी पुलिस


Haldwani News: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोरापड़ाव क्षेत्र में एक घर के बाथरूम में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डी क्लास, हैड़ागज्जर, गोरापड़ाव निवासी 50 वर्षीय नन्दी देवी पत्नी उमेश सिंह घर में अकेली रहती थी। बताया जाता है कि आज दोपहर पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि नन्दी देवी का घर में शव पड़े होने की सूचना दी। इस सूचना पर एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र, एसपीसिटी हरबंस सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। महिला का गला घोंटकर हत्या की गई है। जबकि उसके शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि मृतका का पुत्र एक हत्या के मामले में जेल में बंद है। इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि संभतया उसकी हत्या रंजिशन की गई होगी। एसपी क्राइम डॉ जगदीश चन्द्र का कहना है कि कई बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें