हल्द्वानी – मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश


छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से सभी वर्ग समुदाय के लोगों से वोट देने की अपील की।
Haldwani News: निर्वाचन आयोग की स्वीप टीम के तत्वाधान में सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए हल्द्वानी ब्लॉक के ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से सभी वर्ग समुदाय के लोगों से वोट देने की अपील की कि हर वोट महत्वपूर्ण है और मतदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। राष्ट्र निर्माण में निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करें।
सहायक नोडल अधिकारी स्वीप विशाल मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन में लगे सभी कर्मचारी और अधिकारी निष्ठापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयासरत हैं और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरंतर नूतन अभियान चला रहे हैं।
इस अवसर पर ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज प्रधानाचार्या नीलम बिष्ट, स्वीप टीम हल्द्वानी समन्वयक मोनिका चौधरी और डॉक्टर सुरेश भट्ट उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें