Haldwani : यहां मोटाहल्दू की जयपुरबीसा नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त

हल्द्वानी। यहां लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोटाहल्दू के जयपुरबीसा की नहर में हल्द्वानी की ओर से बहकर आए व्यक्ति का शव बरामद किया है, मृतक की शिनाख्त तीनपानी हल्द्वानी निवासी महेश पंत पुत्र हरी दत्त के रूप में की गई, पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हल्दूचौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि जयपुर बीसा प्राइमरी विद्यालय के ठीक पीछे नहर में बह कर अज्ञात व्यक्ति का शव आया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाला और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए, जिसके बाद मृतक की शिनाख्त तीन पानी हल्द्वानी में किराए के मकान में रहने वाले महेश पंत पुत्र हरिदत्त पंत उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक किसी दुकान में काम करता था, चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह ने बताया कि मृतक मूल रूप से ग्राम फलद्वारी द्वाराहाट रानीखेत का रहने वाला है, प्रथम दृष्टया नहर में बहने के कारण मौत की आशंका लग रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें