हल्द्वानी- होली की खुशियां मातम में बदली, दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम

Haldwani News: होली के मौके पर दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
घरेलू कलह के चलते राजेंद्र नगर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल एक भाई ने गृह कलेश के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी जिसकी खबर बड़े भाई को मिली खबर मिलते ही बड़े भाई को गहरा सदमा लग गया और उनको दिल का दौरा पड़ गया जिसके चलते बड़े भाई की मौत हो गई एक ही परिवार में दो भाइयों की मौत से घर में मातम का माहौल हो गया ।
राजेंद्र नगर निवासी रिक्शा चालक अनिल सक्सेना ने घरेलू क्लेश के चलते फांसी लगा ली। घरवाले अनिल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दूसरी तरफ भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई अनूप की हार्टअटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है घटना के समय बड़ा भाई अनूप यूपी फरीदपुर में था और खबर सुनकर अनूप फरीदपुर से हल्द्वानी लौट रहा था कि रास्ते में उसे दिल का दौरा पड़ गया। परिवार में दो लोगों की मौत से मातम पसर गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें