हल्द्वानी – सात बच्चों का बाप निकला नाबालिग से हैवानियत का दरिंदा , ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
Haldwani News: नाबालिक से हैवानियत का आरोपित दरिंदा सात बच्चों का बाप निकला। बीती 8 अगस्त को आर्मी कैंट के पीछे 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का प्रयास करने वाला सात बच्चों का बाप निकला। पीड़िता ने दुष्कर्मी को उसकी फोटो देखकर पहचान लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो दहाड़े मारता परिवार उसे रिहा करने की फरियाद लेकर कोतवाली पहुंच गया। इस मामले में पुलिस पहले ही धारा 376, 307 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
गौरतलब है कि बीते 8 मार्च की सुबह 12 साल की बच्ची अपने पिता के लिए घर से खाना लेकर निकली थी। उसके पिता घर बनाने के लिए रेता लेने गौला नदी में गए थे। रास्ते में बच्ची को आरोपी 7 बच्चों का बाप मिला, जो शराब के नशे में था। उसने लड़की से कहा कि उसके पिता नदी में मछली पकड़ रहे हैं, वह उसे उनके पास ले जा सकता है।
इसके बाद आरोपी लड़की को आर्मी कैंट के पीछे जंगल की ऊंची झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। इस पर जब बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके सिर और चेहरे पर पत्थर से वार किए। साथ ही छाता से भी हमला किया। इसके बाद लड़की के सलवार से कपड़ा फाड़कर उसका गला घोंटने की कोशिश की।
बच्ची को मरा समझकर भागा था आरोपी
आरोपी ने बच्ची के साथ रेप करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची के चिल्लाने के कारण वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया। आखिर में गुस्से में आकर आरोपी ने पीड़िता के ऊपर बड़े पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसका सर और जबड़ा टूट गया। यहीं नहीं आरोपी ने बालिका के कपड़े से उसका गला भी घोंट दिया और मरा हुआ समझ फरार हो गया। पीड़िता का हल्द्वानी के अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
चूंकि घटनास्थल और आस-पास सीसीटीवी नहीं था, तो पुलिस को मैन्युवली काम करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस की चार टीमों ने 150 से 200 लोगों के फोटो खींचे और अस्पताल में भर्ती बच्ची को दिखाया। जिसमें से एक को बच्ची ने पहचान लिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वयं बच्ची ने आरोपी की पहचान की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें