हल्द्वानी: वन क्षेत्राधिकारी का शव कमरे में मिलने से हड़कंप, तफ्तीश में जुटी पुलिस
हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हडकंप। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह तराई पूर्वी वन प्रभाग अंतर्गत किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी किरन चंद्र कफल्टिया उम्र 55 वर्ष अपने रेंज परिसर स्थित कमरे पर मृत पाए गए, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की गहनता के साथ तफ्तीश की जा रही है। बताया जा रहा है रेंजर किरन चन्द्र विगत रात्रि अपने कमरे में सोए हुए थे सुबह देर तक जब नहीं उठे तो उनके सहकर्मियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो वह मृत अवस्था पर पड़े हुए थे, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इधर पुलिस के आला अधिकारियों एसपी क्राइम देवेंद्र पिंजा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें