हल्द्वानी: यहां फंदे पर लटका मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। यहां लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ नारायणपुरम कॉलोनी में एक मकान से पिछले 2 दिनों से बदबू आ रही थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो कमरे में भुवन भट्ट (45 वर्ष) का शव पंखे से लटका मिला. बताया जा रहा है पत्नी से चल रहे विवाद में युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी।
पुलिस की पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि भुवन का अपनी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था उसकी पत्नी पुलिसकर्मी है, जो पास में ही किराए के मकान में रहती है. पत्नी नीमा भट्ट उत्तराखंड पुलिस में किच्छा पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सेवारत है।
पत्नी कुछ वर्षों से अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ पड़ोस में ही स्थित मायके में रहती थी।
मृतक भुवन बेराजगार था। तथा कुछ वर्षों से अवसाद में रहने के चलते अधिकतर समय शराब के नशे में धुत रहता था। इसी कारण पत्नी भी उसे छोड़कर पड़ोस में स्थित अपने मायके में रहने लगी थी। तब से वह अपने घर में अकेले ही रहता था।

लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें