हल्द्वानी: टीम थालसेवा ने 9 लाख थाली पूरे होने पर मददगारों का जताया आभार
हल्द्वानी। थालसेवा ने 9 लाख थाली पूरी होने पर एक छोटा सा आयोजन होटल ब्लू सफायर हल्द्वानी में किया । जिसमे इस सेवा लक्ष्य सफर में मददगार बने हल्द्वानी के कुछ सम्मानित जनों का टीम थालसेवा ने आभार प्रकट किया ।

मेयर डॉ जोगेन्द्र रौतेला और नाइजीरिया से आये गौरव दुग्गल परिवार का सानिध्य मिला, साथ ही नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह,पूर्व नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, निवर्तमान एसडीएम विवेक राय, वर्तमान एसडीएम मनीष सिंह, एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र, सीओ शांतनु पराशर की गरीमामयी उपस्थिति के बीच मेहमान कश्मीरी लाल साहनी, जितेंद्र साहनी, नरेंद्र ढींगरा, संजय ढींगरा, बिंदु मोंगा चावला, डॉ गौरव सिंघल, डॉ अपूर्व गुप्ता, अनिल पांगती, धीरज अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, श्रीमती सुनीता वासुदेव, मीना वार्ष्णेय आदि का आभार प्रकट किया गया । हरित कपूर ने थालसेवा की ,राकेश पांडेय ने रोशनी सेवा, महिपाल सिंह ने वस्त्र सेवा, अतुल वर्मा ने उपचार सेवा की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । उमंग वासुदेवा, राजीव वाही, राहुल वार्ष्णेय ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रवीण मित्तल, संजय बग्गा, गिरीश मेलकानी, गिरीश गुप्ता ने व्यवस्थाओं का जिम्मा लिया ।

कार्यक्रम का संचालन स्वाति कपूर ने किया । टीम थालसेवा प्रमुख दिनेश मानसेरा ने इस संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया कि मंजिले और भी है बढ़ते चले जाना है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें