हल्द्वानी: एसएसपी ने हंस फाउंडेशन के सदस्यों को किया सम्मानित
हल्द्वानी। हंस फाउंडेशन कोटद्वार जरूरतमंदों की सेवा में जुटी हुई है। पका हुआ भोजन वितरण के बाद संस्था अब राशन वितरित करने में भी जुटी है।
इस कार्य के लिए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया है। कोविड कर्फ्यू के दौरान हंस फाउंडेशन कोटद्वार के सदस्य चांद मोला बख्श व तारादत्त जोशी जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के
लिए भोजन पुलिस को उपलब्ध कराते रहे। जिसके तहत प्रतिदिन 500 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरित किया गया फाउंडेशन कोटद्वार के सदस्य के कार्यों
को देखते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी व अन्य पुलिस कर्मी भी उनके साथ सहयोग में जुटे रहे। इधर कोविड कर्फ्यू में ढ़ील के बाद हंस फाउंडेशन पुलिस के
सहयोग से राशन किट वितरित करा रही है। कोतवाली पुलिस को फाउंडेशन ने 1000 किट प्रदान की हैं।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि इन राशन किटों को गरीबों, मजदूरों व जरूरतमंदों को वितरित किया गया। इसके अलावा कोरोना संक्रमण काल में फाउंडेशन की ओर से कोतवाली पुलिस को चार लाख रूपये के
पीपीई किट, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, सेनिटाईजर, मास्क,ऑक्सीमीटर, स्टीम नेबुलाइजर आदि उपकरण प्रदान किए गए। साथ ही हंस फाउंडेशन ने कोतवाली में 500 लीटर का आरओ, वाटर कूलर व बैरक के मोर्डनाइजेशन हेतु प्रस्ताव भी
मांगा है। प्रस्ताव उपलब्ध कराने पर यह कार्य फाउंडेशन स्वयं कराएगी। फाउंडेशन कोटद्वार के सदस्यों द्वारा समाज हित में किए गए इन कार्यों के लिए जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने फाउंडेशन के सदस्यों को सम्मानित किया।
देवभूमि व्यापार मंडल ने उठाई इलेक्ट्रानिक व गरीब रथ की मांग
हल्द्वानी। देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने काठगोदाम हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से यात्रियों की सुविधाओं के लिए काठगोदाम से इलेक्ट्राॅनिक
ट्रेन का संचालन शुरू करने की मांग उठाई है। देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महानगर अध्यक्ष गोविन्द बगडवाल व संगठन मंत्री पंकज गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि काठगोदाम से
इलेक्ट्राॅनिक ट्रेन का संचालन शुरू किया जाए, साथ ही काठगोदाम से जम्मू के लिए गरीब-रथ का संचालन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि दोनो ट्रन के संचालन से व्यापारियों के साथ-साथ यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
व्यापारी नेता प्रेम चैधरी, रजत माहेश्वरी, मनीष वर्मा ने कहा कि प्लेट फाॅर्म नंबर 2 और 3 में व टिकट खिड़की के पास भीषण गर्मियों के समय पानी की सुविधाओं के साथ ही महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के लिए शौचालय की सुविधा की मांग उठाई है। इसके साथ ही व्यापारियों ने हल्द्वानी स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की स्टाॅपेज समय सीमा बढ़ाने की मांग रखी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें