हल्द्वानी- शास्त्री महेश चंद्र जोशी को उत्तराखंड आईकॉन अवॉर्ड
हल्द्वानी। उत्तराखंड वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान की ओर से अलग-अलग विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 लोगों को उत्तराखंड आईकॉन 2021अवॉर्ड दिया गया।
जिसमें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के संजय नगर नंबर 3 बिंदुखत्ता निवासी शास्त्री महेश चंद्र जोशी पुत्र माधवानंद जोशी को उत्तराखंड आइकॉन अवार्ड से सम्मानित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉक्टर जौगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि शास्त्री महेश चंद्र जोशी द्वारा जो सामाजिक कार्य को करते हुए कम ही समय में लालकुआं विधानसभा से लेकर हल्द्वानी विधानसभा तक जो अपनी पहचान बनाई है वह बहुत ही सराहनीय है।
उत्तराखंड वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद गोल्डी ने बताया कि शास्त्री महेश चंद्र जोशी ने 2100 से अधिक पौंधरोपण , 11 बार रक्तदान और भी अनेकों प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्य जैसे कोरोना काल में गरीबों को भोजन की व्यवस्था हो या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो उन सभी को मदद पहुंचाई ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों ने शास्त्री महेश चंद जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना करी। इधर शास्त्री महेश चन्द्र जोशी को उत्तराखंड आईकॉन अवॉर्ड मिलने पर बिंदुखत्ता क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्षेत्र के तमाम जन संगठनों में महेश चंद्र जोशी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें