हल्द्वानी – SDRF ने 25 मीटर गहराई से बरामद किया परिताल में डूबे छात्र का शव , video
घटना से छात्र के परिजनों में कोहराम , क्षेत्र में शोक की लहर
Haldwani News: दोस्तों के साथ मुक्तेश्वर घूमने गए हल्द्वानी निवासी छात्र चिन्मय जीना का शव परिताल की झील से बरामद हो गया है। एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन की मशक्कत के बाद झील से शव निकाल लिया है।
चाफी स्थित परिताल में डूबे छात्र को एसडीआरएफ ने खोज लिया है, 17 वर्षीय छात्र को खोजने के लिए कड़ी मशक्कत एसडीआरएफ को करनी पड़ी, शनिवार शाम के समय छात्र चिन्मय परिताल में डूब गया था।
SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा लगातार गहन सर्च किया जा रहा था। एसडीआरएफ डीप डाइवर आरक्षी चंदन बिष्ट द्वारा अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए अपने अथक प्रयासों से लगभग 25 मीटर गहराई में डीप डाइविंग करते हुए उक्त युवक के शव को बाहर निकाला।
बता दें कि एसडीआरएफ के साथ ही राजस्व पुलिस, सीओ भवाली नितिन लोहनी, तहसीलदार धारी तान्या रजवार, छात्र के पिता, उसके मामा समेत सभी परिजन तलाश में लगे थे और आज दोपहर में छात्र के शव को बरामद कर लिया है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, शनिवार को छात्र चिन्मय अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी के लिए गया था उसी दौरान नहाते समय वह परिताल में डूब गया था घर के अकेले चिराग के इस तरह से असमय चले जाने से परिवार बुरी तरह से टूट गया है। हल्द्वानी के अंबा विहार में रहने वाले जीना परिवार को यह बहुत बड़ा झटका लगा है। इस घटना से परिजनों के साथ ही क्षेत्र में भी मातम का माहौल बना हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें