हल्द्वानी प्रेस क्लब: संजय तलवार को अध्यक्ष और रवि दुर्गापाल को महामंत्री की कमान
हल्द्वानी। प्रेस क्लब की एक बैठक पंजाब केसरी कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से संजय तलवाड़ को पुनः अध्यक्ष व रवि दुर्गापाल को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष संजय तलवाड़ ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों का एक मजबूत संगठन है और सभी सदस्यों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। बैठक में सदस्यों द्वारा कई प्रस्ताव रखे गये। सभी ने एक राय दी कि प्रेस क्लब व्हाट्सअप ग्रुप में एक ही एडमीन हो और आवश्यकता पड़ने पर दो एडमीन भी बनाये जा सकते हैं। वरिष्ठ सदस्य दिनेश जोशी ने प्रेस क्लब के नाम पर नया व्हाट्सअप ग्रुप बनाने वाले लोगों पर निंदा प्रस्ताव पारित किया। साथ ही उन्हें प्रेस क्लब की सदस्यता से हटाने की बात कही। जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया। अजय चौहान ने भी इस संबंध में अपनी राय दी और कहा कि ऐसे लोगों को पुनः क्लब में शामिल न किया जाए। जिसका सभी ने समर्थन किया।
बैठक में इस मामले में एक कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अनुराग वर्मा, अजय चौहान व राहुल दरम्वाल तीन सदस्यों को अधिकृत किया गया कि इस संबंध में यह कमेटी ही निर्णय लेगी। इस मौके पर अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया कि सायं 7 बजे के बाद ग्रुप का मात्र एडमीन ही प्रयोग कर सकेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि माह में प्रेस क्लब की एक बैठक होगी।

बैठक में मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, संरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता,दिनेश जोशी, दलीप सिंह गड़िया, अजय चौहान,सुशील शर्मा,राहुल दरमवाल,अनुराग वर्मा,शाहवेज खान, अनुपम गुप्ता, प्रवीण चोपड़ा, गोपाल जोशी, ओपी अग्निहोत्री, मोहन जोशी, मनोज लोहनी, फरहत रउफ, नीरू भल्ला, सुनील तलवाड़, कमल जोशी, एम हसनैन, आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें