हल्द्वानी- पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे
हल्द्वानी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। आरटीओ रोड चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान स्कूटी संख्या यूके 06एन-9054 को रोका गया तो उसमें से दो पेटी देशी शराब बरामद हुई। इस पर तस्कर सौरभ गुप्ता पुत्र हरीश चन्द्र गुप्ता निवासी धनपुरी, पंचायत घर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया है।
वहीं आम्रपाली चौकी पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तस्कर अंग्रेज सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम ककराला, गूलरभोज के कब्जे से 109 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
- तीन बिजली चोरों पर मुकदमा
हल्द्वानी। विद्युत विभाग ने तीन बिजली चोरों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी रोकने के लिए दमुवाढूंगा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस बीच लीला बिष्ट पत्नी महेश सिंह बिष्ट, धनी देवी पत्नी स्व. हरेन्द्र सिंह बिष्ट मल्ला ब्यूरा व मौजम हुसैन पुत्र मुजफ्फर हुसैन निवासी बद्रीपुरा, काठगोदाम के यहां बिजली चोरी होती पाई गई। इस पर विभागीय अधिकारियों ने तीनों के खिलाफ काठगोदाम थाने में बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
- इसे भी पढ़ें–
- पार्षद पुत्र की सड़क हादसे में मौत
हल्द्वानी: हल्द्वानी के वार्ड नम्बर 15 के पार्षद शाकिर अंसारी के 23 वर्षीय बेटे शाकिब अंसारी की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई, बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि शाकिब सारदा यूनिवर्सिटी नोएडा में एमबीए का छात्र था रविवार देश शाम वह बाइक पर जा रहा था इस दौरान वह वाहन को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गया जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया जहां इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें