हल्द्वानी- पुलिस ने 60 लाख की हेरोइन के साथ अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को दबोचा
हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस प्रशासन अलर्ट है। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के साथ ही नशे के सौदागरों पर भी निरंतर कार्रवाई जारी है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में आज हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन व स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर को दबोचा। पकड़ी हेरोइन की कीमत 60 लाख आंकी गई है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के मददेनजर पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी में ड्रग सप्लाई हो रही है। तुंरत हरकत में आकर थाना मुखानी पुलिस टीम एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर रोड को जाने वाले मार्ग चैकिंग के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर सोमदत्त पुत्र ओमदत्त प्रकाश निवासी सैनी मेरठ ए यूपी की तलाशी की तो उसके पास सेे 541 ग्राम हेरोइन व 26 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 541 ग्राम हीरोईन जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभ 60 लाख रूपये है। वहीं 26 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 04 लाख रूपये है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम को डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने 20 हजार व एसएसपी पंकज भट्ट ने दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
टीम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक बिष्ट, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, कांस्टेबल त्रिलोक गोस्वामी, कुंदन कठायत, अशोक रावत, अनिल गिरी ,चंदन नेगी ,नरेंद्र राणा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें