हल्द्वानी: पीएम मोदी ने देवभूमि को दी हजारों करोड़ की सौगात , फूंका चुनावी बिगुल , विपक्ष को घेरा
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल फूंका। वहीं उत्तराखंड को 17500 करोड़ की 23 परियोजनाओं की सौगात भी दी।
कुमाऊं आस्था और न्याय के देवता माने जाने वाले गोल्ज्यू को प्रणाम करते हुए उन्होंने भाषण की शुरुआत कुमाऊँनी से ही। कहा कि कुमाऊं से उनका पुराना वास्ता रहा हैं। बिना नाम लिए उन्होंने विपक्ष कांग्रेस पर बङा हमला किया। कहा कि सरकार बचाने के लिए उत्तराखंड को बेचने को तैयार हो चुके लोग फिर सत्ता पाने को परेशान हैं।
यहां एमबी इन्टर कालेज के मैदान में भारी स्थित में को संबोधित करतेे हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड ने बहुत अभाव झेला है। उत्तराखंड के जाे युवा अपना रोजगार करना चाहते हैं उनके साथ हमारी डबल इंजन की सरकार खड़ी है। बिना गारंटी आसानी से लोन मिल रहा है। विपक्षी सेना और हमारे वीरों का अपमान करने से भी नहीं चूके हैं। कहा कि आपके सपने हमारे संकल्प हैं, आपकी इच्छा हमारी प्रेरणा है और आपकी हर जरूरत का पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कुमाऊंनी बोली में जनसभा में मौजूद लोगों को नए साल और मकर संक्राति पर मनाए जाने वाले घुघुति पर्व की बधाई दी।
कहा कि जो पहले सरकार में थे उन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य की परवाह नहीं की, इसका परिणाम ये हुआ कि हमें न तो कभी पर्याप्त बिजली मिली, न ही किसानों के खेतों को सिंचाई मिली और देश की अधिकतर ग्रामीण आबादी को पाइप से शुद्ध पानी के अभाव में जिंदगी गुजारनी पड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं वह उत्तराखंड को सशक्त तो करेंगे ही, यहां के किसानों को सिंचाई में फायदा पहुंचाएंगे। गंगोत्री से गंगासागर तक हम मिशन में जुटे हुए हैं। गंगाजी में गिरने वाले गंदे नालों की संख्या कम हो रही है। नैनीताल झील के संरक्षण के लिए भी अब काम किया जाएगा। इन सब प्राेजेक्ट का लाभ उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष दिन रात झूठ बोल रहा है। आज जिन परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास हुआ है। इससे हल्द्वानी और इलाके में पानी की किल्लत दूर होगी। हमारी सरकार हर घर नल योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने लखवाड़ परियोजना का जिक्र किया। कहा कि इस पर 29 साल बाद फिर से काम शुरू हुआ है। यह प्रोजेक्ट चार साल में पूरा होगा। मेरा सात साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। पुरानी योजनाओं को पूरा करने में मेरा समय निकल रहा है। कहा कि ‘मैं काम को ठीक कर रहा हूं आप इन कामों को रोकने वालों को ठीक कीजिए’। जो पहले सरकार में थे उन्होंने उत्तराखंड के बारे में नहीं सोचा। उत्तराखंड की सामर्थ्य का लाभ नहीं उठाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता का प्यार भाजपा के साथ है। विकास कार्यों पर भाजपा का जोर है। कहा कि कुछ पार्टियों ने अफवाह फैलाने का काम शुरू किया है। आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है। वो दुकान है- अफवाह फैलाने की। अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो। उत्तराखंड विरोधी टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं। उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है। इस दौरान आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले लोग देखें हैं। जिन्होंने दोनों हाथों से उत्तराखंड लूटा। जिसे उत्तराखंड के प्यार हो वह ऐसा नहीं सोच सकते। उत्तराखंड के विकास की भावना से हमारी सरकार काम कर ही है। मैं खुद जी-जान से लगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य इस राज्य के आधुनिकता की ओर ले जाएगा। यहां की मिट्टी की ताकत इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी। उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं। आजादी के बाद से ही, यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं। एक धारा है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की और दूसरी धारा है- पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक करने की। पहली धारा वाले लोग आपको हमेशा विकास से वंचित रखना चाहते हैं। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए तेज गति से विकास कार्यों पर अनेक काम करने की जरूरत पर हमने जोर दिया है। उत्तराखंड में बढ़ रहे नए हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, उत्तराखंड में बढ़ रही औद्योगिक क्षमता, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी।
कहा कि देश की आजादी में कुमाऊं ने अपना बड़ा योगदान दिया है। कहा कि पहाड़ की टोपी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है। पीएम ने कहा कि हल्द्वानी वालों के लिए नए साल की सौगात लेकर आया हूं। कहा हम दो हजार करोड़ रुपए की योजना लेकर आ रहे हैं। अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, पार्किंग और स्ट्रीट लाइट सभी जगह अभूतपूर्व सुधार होगा।
हरीश रावत पर तंज:
कहा इस दौरान ऐसे लोग भी देखे हैं जो कहते थे चाहे उत्तराखंड को लूट लो पर मेरी सरकार बचा लो. ये लोग उत्तराखंड से प्यार करना सोच भी नहीं सकते. जिसे कुमाऊं से प्यार हो वो कुमाऊं छोड़कर जा भी नहीं सकता. वैसे आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है।
कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पूरक: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पूरक हैं। मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा। कहा कि इनके दिमाग पर झाड़ू फिरा हुआ है। कहा कि प्रदेशवासी मुफ्त का सहारा नहीं चाहते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के ही कारण कश्मीर में धारा 370 खत्म की गई। कहा कि आयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है। काशी में विश्वनाथ मंदिर का स्वरूप भव्य हो गया है। केदारभूमि के पुर्ननिर्माण हो रहा है। कोविड आपदा को जिस तरह से पीएम मोदी ने देश को संभाला उसे पूरी दुनिया ने सरहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में महान विभूतियों का अंश दिखता है। वह दलितों और शोषितों की चिंता कर रहे हैं। पीएम भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया देख रही हैं कि कैसे एक सरकार अंत्योदय का अनुसरण करके विकास की ओर बढ़ रही है। आयुष्मान योजना के जरिए गरीबों को इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के लोगों को पीएम ने लाभ पहुंचाया है। उनके कार्यों को शताब्दियों के बाद भी याद किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को दी 17500 करोड़ की सौगात
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हल्द्वानी में उत्तराखंड खासकर कुमाऊं को कई सौगात दी। कई हाईवे से लेकर पुलों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। पिथौरागढ़ में मेडिकल कालेज और किच्छा में एम्स के सैटेलाइट सेंटर का शिलान्यास, आलवेदर रोड पिथौरागढ़ से कनेक्ट का लोकार्पण। शिलान्यास योजनाओं की लिस्ट में अहम विद्युत परियोजनाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा भविष्य में नेपाल से सटे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी है। ताकि दो देशों के बीच कारोबार में और आसानी है। लोकार्पण और शिलान्यास लिस्ट में साढ़े 17 हजार करोड़ से अधिक की 23 योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने 3420 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें नगीना से काशीपुर तक 99 किमी सड़क चौड़ीकरण। लागत 2536 करोड़, आलवेदर प्रोजेक्ट के तहत च्युरानी से ऐंकोली तक 32 किमी चौड़ीकरण। लागत 284 करोड़,आलवेदर प्रोजेक्ट के तहत बिलखेत से चम्पावत के बीच 29 किमी चौड़ीकरण। लागत 267 करोड़,आलवेदर प्रोजेक्ट के तहत तिलन से च्युरानी तक 28 किमी चौड़ीकरण। लागत 233 करोड़।
सुरिनगाड़ में पांच मेगावाट की विद्युत परियोजना। लागत 50 करोड़।रामनगर और नैनीताल में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी प्लांट। लागत 50 करोड़। इसके अलावा 14127 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना। जिससे बिजली उत्पादन और सिंचाई को पानी भी मिलेगा। लागत 5747 करोड़। 85.30 किमी लंबे मुरादाबाद-काशीपुर फोरलेन निर्माण। लागत 4002 करोड़। प्रदेश के 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 1250 करोड़ रुपये के काम। 627 करोड़ की लागत से छोटी-बड़ी 133 सड़कों का डामरीकरण। कुल लंबाई 1157 करोड़। ऊधमसिंह नगर के किच्छा में एम्स का सैटेलाइट सेंटर। लागत 500 करोड़। पिथौरागढ़ में जग जीवन राम मेडिकल कालेज का निर्माण। लागत 455 करोड़। 450 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीएसवाइ के जरिये 151 पुलों का निर्माण किया जाएगा। जलापूर्ति योजना के तहत हरिद्वार और नैनीताल जिले में 1.20 लाख घरों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति। लागत 205 करोड़। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ऊधमसिंह नगर में 199 करोड़ से एसटीपी का निर्माण होगा। ताकि नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। एनएच 109 में सड़क संपर्क बढ़ाने पर 177 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नेपाल बार्डर से सटा हाइवे होने से सामरिक महत्व भी।
पीएम आवास योजना के तहत काशीपुर के कनकपुर और सितारगंज के उकरौली में 171 करोड़ रुपये से 2424 आवास तैयार होंगे। नैनीताल जिले में 78 करोड़ की लागत से सीवर लाइन और एसटीपी प्लांट का निर्माण। सितारगंज में 66 करोड़ की लागत से प्लास्टिक औद्योगिक पार्क का निर्माण होगा। जिसमें बाद में 250 करोड़ निवेश के साथ 2500 लोगों को रोजगार का लक्ष्य भी रखा गया है। 58 करोड़ की लागत से मदकोटा से हल्द्वानी तक 22 किमी हाइवे को चौड़ा किया जाएगा। किच्छा से पंतनगर के बीच 18 किमी लंबे हाइवे का निर्माण 54 करोड़।
खटीमा बाइपास पर आठ किमी लंबी टू लेन सड़क का निर्माण। लागत 53 करोड़। कृषि उत्पादों को स्थानीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के लिए काशीपुर में एरोमा पार्क का निर्माण। लागत 35 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें