हल्द्वानी- Operation Narco strike , नशे के सौदागरों पर शिकंजा
हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे 10 दिवसीय विशेष अभियान आपरेशन नार्को स्ट्राइक के तहत पुलिस ने कई नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।
इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने लाइन नंबर 18 निवासी सलमान को 49 नशीले इंजेक्शन और सिरिंज के साथ गिरफ्तार किया है तो वहीं, गांधीनगर स्थित एक स्मैक तस्कर सोनू सागर को पुलिस ने 9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि नशे के कारोबार पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं और इंजेक्शन और इसमें को उधम सिंह नगर से खरीद कर हल्द्वानी में सप्लाई करने का काम करते हैं।
पकड़ा गया सलमान लोगों को इंजेक्शन के माध्यम से नशे का डोज भी देने का काम करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
- जनपद नैनीताल पुलिस का “Operation Narco strike
- अभियान पांचवे दिन भी जारी
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में जनपद मे नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे 10 दिवसीय विशेष अभियान Operation Narco strike समाज में नशे के दुष्परिणामों के विरुद्ध जागरूकता लाने के साथ ही नशे के सौदागरों के ऊपर कहर बनकर टूट रहा है। यह अभियान पांचवें दिन भी जारी रहा। पिछले 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कई नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही स्कूली बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के विरुद्ध जागरूक भी किया।

पढ़िए इस विशेष अभियान के तहत जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा पिछले 24 घंटे के भीतर की गई कार्रवाई—–
अवैध नशे की खरीद-फरोख्त के अवैध कारोबार में संलिप्त 01 व्यक्ति को थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 73 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावो एवं तंबाकू उत्पादों से दूर रखने के उद्देश्य जनपद स्तर पर स्कूल, कॉलेज शिक्षा संस्थानों के आसपास (लगभग 100 मीटर के दायरे में) तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान मसाला इत्यादि विक्रय करने वाले कुल 21 दुकानदारों के विरुद्ध तंबाकू अधिनियम के अंतर्गत पुलिस कार्यवाही की गई। तथा दुकानदारों को भविष्य में स्कूल, कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू उत्पाद ना बेचने की सख्त हिदायत दी गई।
आम जनमानस में नशे की रोकथाम हेतु जनपद के थाना स्तर पर संभ्रांत व्यक्तियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ 65 जनगोष्ठियां आयोजित की गई जिसमें पुलिस द्वारा लोगों को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में अवगत कराया गया तथा नशे की चेन को तोड़ने में जन सहयोग की अपील की गई।
नशे के प्रति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद स्तर पर कुल 20 स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों में एवं इससे संबंधित पुलिस कार्यवाहियो से भी अवगत कराया गया।
जनपद के विभिन्न थाना स्तर पर पुलिस द्वारा स्मैकियो का डाटा संकलन कर नशे के आदि कुल 65 नशेडियो को पकड़कर थाना स्तर पर काउंसलिंग की गई।
जनपद स्तर पर पुलिस द्वारा 02 नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण सत्यापन किया गया जिससे नशे की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
औषधि निरीक्षको के साथ सामूहिक अभियान चलाकर कुल 27 मेडिकल स्टोर/दवा विक्रेताओं का सत्यापन किया गया तथा अवैध नशीली दवाओ के क्रय-विक्रय ना करने की हिदायत दी गई।्
नशे की रोकथाम हेतु जनपद नैनीताल स्तर पर एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 75190 51905 एवं 97192 91929 पर आई 04 कॉल/शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की गई।
आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से कुल 277 वाहनों/सार्वजनिक स्थलों में नशे से संबंधित बैनर, पंपलेट चस्पा कराए गए तथा लोगों को जागरूक किया गया।
विगत दिनों एन.डी.पी.एस. के मामलों में पकड़े गए 38 नशेडियो का सत्यापन कर उनकी दैनिक गतिविधियों को निगरानीरत रखा गया।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले Drunken drive करते हुए 18 व्यक्ति के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
नशेडियो के अड्डों (सुनसान जगहो, खाली मकानों, पार्कों इत्यादि स्थानों पर पर छापामारी कर 23 नशेड़ियों को नशा करते हुए पकड़ा गया जिनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले कुल 60 व्यक्तियो के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
जनपद स्तर पर होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने 32 संचालकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की कार्रवाई की गई।
लम्बे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त 03 व्यक्तियों के विरुद्ध 110 गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई।
अवैध नशा शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत कराए गए।
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के प्रति जन जागरूकता अभियान एवं निरोधात्मक कार्यवाही हेतु अभियान



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें