हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल एसटीएच में आज से ओपीडी शुरू
सभी डॉक्टर ओपीडी में देखेंगे मरीजों को
हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में आज 11 जून से आम मरीजों के लिए सभी विभागों की ओपीडी संचालित कर दी जाएगी। इससे कुमाऊं भर के मरीज लाभान्वित होंगे।
एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी ने बताया कि ओपीडी खोलने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी डाक्टर ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। डाक्टरों के साथ ही अधीनस्थ स्टाफ की भी ड्यूटी तय कर दी गई है। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक पंजीकरण होगा। सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक ओपीडी संचालित होगी।
पैथोलॉजी लैबों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
हल्द्वानी। शहर में पेथाॅलाॅजी लैबों के खिलाफ ब्लाॅक कांग्रेस काठगोदाम के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बुध पार्क में प्रदर्शन कर एक घंटे का उपवास किया गया।
उपवास में बैठे वक्ताओं ने कहा कि पैथाॅलाॅजी लैब लोगों से अनाप शनाप रकम ऐंठते हैं। निजी अस्पतालों और
लैब संचालकों की मिलीभगत से शहर में यह गोरख धंधा चरम पर है। वक्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि पैथोलाॅजी लैबों के बाहर टेस्टों की रेट लिस्ट टंगवाई जाए। साथ ही सभी लैबों में जांच का दाम समान कराया जाए। ब्लाॅक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व राजेंद्र सुयाल ने कहा कि सरकार अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उपवास में भास्कर कांडपाल, आनंद कुमार आर्य, शुभम पांडे मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें