हल्द्वानी- निर्धारित रेट लिस्ट में ही खरीदें सब्जी , महंगी मिले तो इन नंबरों पर करें शिकायत

Haldwani News: सब्जियों के बढ़ते दाम से परेशान लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने फैसला किया है। डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर लगातार सब्जियों के बढ़ रहे रेट पर नियंत्रण किया गया है। प्रतिदिन मंडी में सब्जियों का थोक भाव और खुदरा भाव प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जा रहा है।
जारी लिस्ट में आलू, प्याज, लौकी, कद्दू, टमाटर, खीरा, तोरई, सहित सभी प्रकार की सब्जियों के रेट तय कर दिए है और लिस्ट में भी सार्वजनिक कर दी गई है। प्रशासन द्वारा तय रेट से अधिक दाम पर फुटकर में यदि सब्जियां बेचना पाया गया तो संबंधित फुटकर विक्रेता के खिलाफ मुनाफाखोरी के चलते कार्रवाई होगी।

फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी रोकने हेतु सब्जियों के मूल्यों को नियंत्रित करने हेतु जिले में बनाई गई अनुश्रवण कमेटी के बाद जिला प्रशासन ने निर्धारित रेट से ज्यादा में बेचने वाले फुटकर व्यापारी की शिकायत दर्ज करने हेतु फ़ोन नंबर जारी कर दिए गए हैं ,जिसमें
हल्द्वानी शहर हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री गिरीश जोशी 80576 22 315
कालाढूंगी क्षेत्र हेतु श्रीमती चित्रा रौतेला पूर्ति निरीक्षक -9411178887
नैनीताल शहर के लिए श्री सुरेंद्र बिष्ट-9758512202
रामनगर दीपचंद बेलवाल पूर्ति निर-9719332682
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें