हल्द्वानी: धनतेरस और दीपावली पर चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था , SSP ने दिए यह बड़े दिशा निर्देश
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत हल्द्वानी के मेन बाजार में पुलिस प्रबन्ध का लिया जायजा, एसएसपी ने सुरक्षा के दृष्टिगत हल्द्वानी के मुख्य बाजार व पटाखों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
1- निरीक्षण के दौरान बाजार में बड़ रही भीड़ के मध्येनजर दुकानदारों/विक्रेताओं को उचित व्यवस्थाओं को बनाये जाने, ग्राहकों का रिकार्ड रखने तथा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के संसाधनों को लगाये जाने हेतु आग्रह किया गया। बड़ी दुकानों के आगे पर्याप्त पार्किग व्यवस्था किये जाने हेतु दुकानों के स्वामियों को बताया गया।
2- व्यापारियों द्वारा बाजारों व अन्य स्थानों पर आतिशबाजी, पटाखों की खरीद/बिक्री प्रारम्भ की जा रही है। थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत विस्फोटक पदार्थ व आतिशबाजी की दुकानों/गोदामों या अन्यत्र एकत्रित कर रखे जाने के स्थानों की समय से पूर्व जानकारी लें ले। यह सुनिश्चित कर लें कि अधिकृत व्यक्ति (लाईसेन्सी) ही इस प्रकार के व्यवसाय में रहे। साथ ही लाईसेन्स की शर्तो का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये, जिससे कोई अनियमितता न हो सके तथा सुरक्षित स्थानों पर ही आतिशबाजी की जाये।
3- क्षेत्राधिकारियों हल्द्वानी को निर्देशित किया गया कि वह समय-समय पर अपनी टीम के साथ दुकानों/गोदामों/लाईसेन्स धारियों की गहनता से चैकिंग करेंगे तथा अनियमितता पाये जाने पर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्व समय से आवश्यक प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। इसी की भांति जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी भी अपने-अपने सर्किलों में आवश्यक कार्यवाही अमल में लायेंगे।
4- मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जनपद नैनीताल को निर्देशित किया गया है कि अपने अधीन सभी अग्निशमन इकाईयों को शासन द्वारा निर्धारित किये गये अतिशबाजी/फायर क्रैकर की दुकानों को लगाये जाने वाले स्थानों में अग्मिशमन उपकरणों एवं वाहनों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे तथा पटाखों की दुकानों में सभी फायर उपकरणों की निरन्तर चैकिंग करेगें।
5- दीपावली में पूर्व से ही कार्यक्रमों के आयोजन के दृष्टिगत महिलाओं, पुरूषों व बच्चों के द्वारा बाजारों/स्थलों में खरीदारी की जाती है जिससे बाजार में भीड़ हो जाती है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों जैसे चोर, जेब कतरन, चैन स्नैचर आदि गिरोह सक्रिय हो जाते है। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाने/चौकी क्षेत्रों में सुढृढ़ पुलिस प्रबन्ध व पिकेट/गश्त को प्रभावी करना सुनिश्चित करेंगे।
6- दीपावली पर्व के अवसर पर व्यापक स्तर पर जुआ खेलने का प्रचलन रहता हैं तथा काफी अधिक मात्रा में सटटा कारोबारियों के द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को अन्जाम दिया जाता है जिस कारण कानून व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व्यक्तिगत रूची लेकर ऐसे जुआरी, स्टटा कारोबारियों आदि की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे और समय से इनका पता लगाकर इस दिशा में ठोस प्रभावी निरोधत्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
7- सटटा एवं जुए में संलिप्त व्यक्तियों द्वारा शराब एवं मादक पदार्थो का सेवन किया जाता है जिस क्रम में अवैध शराब एवं मादक पदार्थो के निमार्ण तथा बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण कायम करना एवं अवैध धन्धों में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस/प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
8- धनतरेस के दिन खरीददारी के कारण बाजारों में महिलाओं/बच्चों/पुरूषों की काफी भीड़ रहती हैं और देर रात्रि तक बाजार के बन्द होने तक भारी भीड़ व उसके बाद जनता का अपने-अपने घरों को आना-जाना बना रहता हैं। इसी प्रकार दीपावली के मुख्य पर्व पर भी विशेष भीड़ रहती है। अतः पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सुदढ़ पुलिस प्रबन्ध व गश्त की प्रभावी व्यवस्था परम आवश्यक होगी। बाजारों के अतिरिक्त आने जाने के मार्ग, गली मोहल्लों में विशेष गश्त व चौकसी बरती जाये।
9- बैंक, सर्राफा बाजार, सर्राफों की दुकान एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास समुचित गश्त व्यवस्था व स्थायी पिकेट लगाना सुनिश्चित किया जाये, ताकि किसी भी दशा में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पायें।
10- प्रभारी बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड को निर्देशित किया गया है कि वह रेलवे स्टेशन बस स्टेशन, होटलों ,ढाबों रेस्टोरेंट्स के आस-पास व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे।
11- निर्देशित किया गया है कि दीपावली पर्व में होने वाली अत्यधिक भीड़ के चलते किसी कारणवश यदि कोई नाबालिक गुमशुदा हो जाता है तो उसकी बरामदगी हेतु एक बरामदगी स्क्वाड विशेष रूप से प्रभावी रहेगा तथा बाजार में अनाउंसमेंट के माध्यम से भी आने जाने वाले लोगों को सूचित किया जाएगा।

12- इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी एवं हल्द्वानी कोतवाली के समस्त चौकी प्रभारियों को दीपावली पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
धनतेरस एवं दीपावली महोत्सव के दौरान हल्द्वानी शहर का डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था
नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक-31.10.2021 से 04.11.2021 तक प्रातः 09ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक लागू रहेगा।
बडे वाहनों का डायवर्जन
1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को पंचायत घर होते हुए छडैल, सेन्ट्रल तिराहा, लालडॉट कॉलटैक्स तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को होण्डा शोरूम तिराहा टीपीनगर, छडैल, सैन्ट्रल अस्पताल तिराहे से लालडॉट होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट ति0 से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को कॉलटैक्स/हाईडिल से डायवर्ट कर लालडॉट, सेन्ट्रल, छडैल से टीपीनगर या पंचायत घर या देवलचौड तिराहे से मण्डी की ओर भेजा जायेगा।
5- गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों (ट्रकों, भार वाहक वाहनों) का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन
1- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को देवलचौर तिराहे से डायवर्ट कर गैस गोदाम तिराहा लाल डांट तिराहा से पनचक्की से हाईडिल तिराहे की ओर भेजा जायेगा। जहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगी
2- बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति0 से गौला बाईपास होते गौला रेलवे क्रॉसिंग ताज चौराहा से तिकोनिया की ओर भेजा जायेगा।
3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
4- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा।
5- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे0 ति0 से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति0 नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
1- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज ति0 से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
2- रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को पंचायतघर अथवा देवल चौड से छडैल चौराहा, सेन्ट्रल लालडॉट, कॉलटैक्स होते हुए नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को लालडॉट/मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति0 से कॉलटैक्स ति0/हाईडिल ति0 होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।
4- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नैनीताल तिराहे से अर्बन तिराहा जेल रोड से कैंसर अस्पताल होते हुए एफ0टी0आई0 से गॉधी तिराहा बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।
5- रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज ति0 से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ0 बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति0/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आई0टी0आई0 ति0 रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।
प्रवेश वर्जित स्थान-
किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन मंगल पडाव से सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे व ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे एवं नैनीताल तिराहा से मंगलपडाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नही करेंगें।
कोई भी वाहन मंगलपडाव से नैनीताल कॉ0 तिराहे तक प्रवेश नहीं करेगा।
पार्किंग व्यवस्था-
1- नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाले दो पहिया, चारपहिया वाहन हल्द्वानी स्टेडियम में पार्क करेंगे।
2- बरेली रोड से आने वाले वाहन लक्ष्मी शिशुमंन्दिर (मंगलपडाव) में पार्क करेंगे।
3- रामपुर रोड व देवलचौड़ की ओर से आने वाले वाहन सरगम सिनेमा ग्राउड में अपने वाहन पार्क करेंगे।
4- बाजार के समस्त व्यवसायी सरस बाजार पार्किंग व सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैण्ड की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
5- रेलवे बाजार से मुख्य बाजार को जाने वाले वाहन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में अपने वाहन पार्क करेंगे।
6- दिनांक-01.11.2021 से 04.11.2021 तक सती मिष्ठान भण्डार वाली गली तथा भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड में खड़े होने वाले ऑटो तथा ई-रिक्शा जी0जी0आई0सी0 तथा अन्य दिन जेल तिराहे के बायी तरफ मुखानी की ओर खड़े रहेंगे।

ऑटो/मैजिक स्टैेण्ड
1-भोलानाथ ऑटो स्टैण्ड तथा सती मिष्ठान गली पर खड़े होने वाले ऑटो व ई-रिक्शा का जेल रोड तिरहा से संचालन किया जायेगा।
2-ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैण्ड नगर निगम हल्द्वानी से संचालित किये जायेंगे।
3-सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड से संचालित किया जायेगा।
4-मंगलपडाव के दोनों ऑटो स्टैण्ड, लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के वायी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये जायेंगे।
कोई भी तिपहिया वाहन रोडवेज स्टेशन के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। तिपहिया वाहन मंगलपडाव से ला0नं0 1 ताज चौराहा, तिकोनिया से काठगोदाम अथवा नैनीताल तिराहे से स्टे0 रोड, नबावी रोड आदि को जायेंगे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें