हल्द्वानी- अब रोजाना चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान , आज इन इलाकों में हटाया अवैध कब्जा
Haldwani News:
हल्द्वानी शहर में सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों एवं फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत कालाढूंगी चौराहे से की गई जिसमें कालाढूंगी चौराहे से सुशीला तिवारी की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे प्रशासन ने अवैध रूप से पार्क किए वाहनों और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
इसके अलावा प्रशासन ने मुखानी समेत आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ घेर व्यवसाय करने वाले लोगों के चालान काटे गये। साथ ही आठ सिलेंडर भी जब्त किये गये। इस कार्रवाई में नगर निगम, पूर्ति विभाग व पुलिस प्रशासन भी शामिल रहा।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम व पुलिस टीम ने मुखानी क्षेत्र में सडक़ के दोनों ओर अभियान चलाया।
इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान करने के साथ ही फुटपाथ से अतिक्रमण खाली कराया गया। इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आठ सिलेंडर भी जब्त किये गये हैं। इसके अलावा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर ठेले चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान एक रेस्टोरेंट से घरेलू सिलेंडर भी बरामद किये गये। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी रही।
अब रोजाना चलेगा अभियान
सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध रूप से पार्क किए गए सभी वाहनों को मौके से हटवाया, साथ ही ठेला, फड़ और अन्य फुटपाथ पर अतिक्रमण को भी खाली करवाया है प्रशासन के अनुसार अब रोजाना अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा जिसमें चालान से लेकर समान जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
सीएम पोर्टल में शिकायत के बाद हरकत में आया प्रशासन
हल्द्वानी। अभियान में शामिल नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि मुखानी क्षेत्र में विवेकानंद अस्पताल, साईं अस्पताल व आसपास के क्षेत्र में सडक़ के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने के साथ ही सामान जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल में भी तमाम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। इसी के तहत आज कार्रवाई की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें