Haldwani news : जंगल में मिले दो अज्ञात शव , जांच में जुटी है पुलिस
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के दो अलग अलग स्थानों रानीबाग और ज्योलिकोट क्षेत्र अंतर्गत जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस दोनों ही शवों की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी हुई है।
रानीबाग के सटे इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब काठगोदाम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रानीबाग स्थित पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में अज्ञात युवक का पेड़ पर शव लटका मिलने होने की खबर लोगों को पता चली।
मामला कल शाम का है ग्रामीण की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव मोर्चरी में रखा हुआ है।
इधर मामले की जानकारी देते हुए काठगोदाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक फिरोज आलम ने बताया कि सोमवार दोपहर को रानीबाग निवासी ग्रामीण युवक योगेश रजवार को पंसौली वनक्षेत्र के जंगल में पेड़ से शव लटकता हुआ दिखाई पड़ा जिसकी सूचना उसने काठगोदाम पुलिस को दी।
सूचना मिलने के तुरंत बाद उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां रस्सी से शव पेड़ से लटक रहा था। जिसे पुलिस टीम ने नीचे उतारा वही शव की शिनाख्त नही हो पाने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 40-45 बर्ष बताई जा रही है।
प्रथम दृष्टया शव एक दो दिन पुराना मालूम होता है। युवक हाफ टिस्सेट और खाकी पेंट पहने हुऐ है उन्होंने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर शव की शिनाख्त कराई जा रही है। इधर पुलिस टीम में कास्टेबल गोविन्द आर्य, महेश बृजवाल मौजूद रहे।
ज्योलिकोट गेठिया क्षेत्र में मिला सड़ा गला शव
हल्द्वानी। ज्योलिकोट के समीप गेठिया क्षेत्र के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की हालत बेहद खराब है, चेहरा गला हुआ जिससे चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। शव को सबसे पहले महिलाओं ने देखा जो कि जंगल मवेशियों के लिए चारा-पत्ती लेने गई हुईं थीं। इसके बाद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकान पीएम के लिए नैनीताल ले जाया गया है।
चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि शव करीब 35-40 साल वर्ष के बीच के व्यक्ति का है करीब 15 दिन पुराना हो सकता है हलांकि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नैनीताल ले जाया जा रहा है। पीएम के बाद ही हत्या या आत्महत्या का पता लग सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें