Haldwani News- सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

हल्द्वानी Road Accident। नैनीताल जिले के हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है , यहां बरेली रोड पर मंडी चौकी के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार सुबह पांच बजे हल्द्वानी से लालकुंआ की ओर जा रही स्विफ्ट कार संख्या (यूके02ए 9035) आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कार को कटर के माध्यम से कटवाकर तीनों लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों की पहचान बागेश्वर जिले के गौरव जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी और संजीव कुमार चौबे पुत्र पूरन चंद्र चौबे निवासी चौबे गांव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में हिमांशु कुमार निवासी बिलौना बागेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें