Haldwani News: ताबड़तोड़ छापे से हड़कंप , 4 मेडिकल स्टोर- क्लिनिक किए गए सीज
डीएम नैनीताल के निर्देशन में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने की झोलाछाप पर कार्रवाई
हल्द्वानी। लालकुआं व आसपास के क्षेत्रों में फर्जी तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक के खिलाफ जिलाधिकारी वंदना के द्वारा दिए गए निर्देश के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम का गठन किया गया। स्वास्थ्य एवं तहसील विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में आधा दर्जन के करीब मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक में अनेक अनियमिताएं पाई गई। जिसके तहत हल्दूचौड़ के डीके क्लिनिक ,कमलेश मेडिकल स्टोर, और हल्दूचौड़ जग्गी के ही मंडल क्लिनिक को सीज कर दिया गया तथा रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित कर दी गई।
इसके अलावा लालकुआं के रस्तोगी डेंटल क्लीनिक में भी भारी अनियमिताएं पाई गई उक्त डेंटल क्लीनिक बिना किसी डिग्री के संचालित किया पाया गया लिहाजा उसे भी सीज कर दिया गया है। लालकुआं तहसील गेट के सामने ओमकार क्लीनिक में भी अनियमितताएं पाई गई जिससे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
छापे मार कार्रवाई के दौरान झोलाछापों में हड़कंप मचा रहा अनेक झोलाछाप क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गए।
छापामार दल में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रजत भट्ट , डॉक्टर राहुल लसपाल और डॉक्टर लव पांडे शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें