Haldwani news -रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर ,इन दो ट्रेनों की आई लेटेस्ट अपडेट

हल्द्वानी। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है कि काठगोदाम से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस का रूट बदल गया है वहीं लालकुआं से बरेली सिटी के लिए 3 जून से एक अतिरिक्त ट्रेन संचालित की जाएगी।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलनी वाली रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं। रानीखेत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के किशनगढ़- मंडावरिया स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण 8 और 15 जून को ट्रेन का मार्ग बदला गया है।
बता दें कि काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 8 व 15 जून को काठगोदाम से रवाना होकर रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर जैसलमेर जाएगी। परिवर्तित मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं 9 और 16 जून को यह ट्रेन जैसलमेर से रवाना होकर जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी। मार्ग के मेड़ता रोड, डेगाना-मकराना-कुचामन सिटी-फुलेरा-रींगस-नीम का थाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
लालकुआं- बरेली अतिरिक्त ट्रेन का संचालन 3 जून से
लालकुआं। यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने बरेली सिटी से लालकुआं तक एक और अतिरिक्त एक जोड़ी डेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला कर लिया है।
05401/05402 बरेली सिटी-लालकुआँ-बरेली सिटी का संचालन प्रतिदिन दि. 03 जून से अगले आदेशों तक किया जाएगा तथा एक जुलाई 2024 से नई समयसारणी लागू होने पर इस गाड़ी का समय परिवर्तन किया जा सकता है।
गाड़ी संख्या 054 01 बरेली सिटी से सुबह 8:25 पर चलकर 8:42 पर इज्जतनगर 8:54 पर दोहन 9:02 पर भोजीपुरा 9:12 पर आटामांडा 9:20 पर देवरनिया से चलकर 9:31 पर रिछा रोड 9:41 पर बहेड़ी 9:59 पर किच्छा से चलकर यह ट्रेन 10:12 पर पंतनगर से छूटने के बाद 10:45 पर लाल कुआं पहुंचेगी वापसी में यही ट्रेन दोपहर 3:50 पर लालकुआं स्टेशन से छूटकर 4:05 पर पंतनगर 4:22 पर किच्छा 4:20 पर बहेड़ी 4:49 पर रिछा रोड 4:59 पर देवरनिया 5:08 पर आंटामंडा 5:18 पर भोजीपुरा 5:27 पर दोहना 5:45 पर इज्जतनगर से छूटने के बाद यह ट्रेन 6:10 पर बरेली सिटी पहुंचेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें