Haldwani: नैनीताल पुलिस का नशे पर प्रहार , 1.104 किलो चरस के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ प्रभावी करवाई जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान के दौरान नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान पवन कुमार (23) और नितेश कुमार ( 25) निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान आरोपी पवन के कब्जे से 650 ग्राम चरस व नितेश के कब्जे से 454 ग्राम कल 1 किलो 104 ग्राम सारस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट ,उप निरीक्षक अरुण राणा, मनोज कुमार, कांस्टेबल भुवन चंद्र आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें