हल्द्वानी- मां बहन की गालियां दी तो युवक की पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या

- पुलिस ने महज 5 घंटे के भीतर किया युवक हत्याकांड का खुलासा
हल्द्वानी- शनिवार देर शाम मुखानी थाना क्षेत्र में युवक की पथरों से कुचल कर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि मृतक आरोपी को गाली गलौज करता था जिससे वह नाराज चल रहा था और देर रात मौका पाकर उसकी पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी हत्या के बाद युवक फरार होने के फिराक में था लेकिन इससे पहले पुलिस उसको दबोच लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को काठगोदाम थाना क्षेत्र जवाहर ज्योति दमुआढुंगा का रहने वाला 25 वर्षीय प्रकाश बैरागी का मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया में खाली प्लॉट में शव मिला था जहां उसकी पथरों से कुचल कर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने जांच पड़ताल में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस टीमों के द्वारा घटनास्थल क्षेत्र के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का भली-भांति से अवलोकन किया गया तथा टीम द्वारा क्षेत्र में पता, सुराग रस्सी करते हुए उक्त हत्या की घटना के मुख्य आरोपी को उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना सूचना देने के 5 घंटे के भीतर आरोपी मोहित चंद्र आर्य उर्फ मंकु जो कि अपने कपड़े बदल कर कही भागने की फिराक में था को चौपला चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
वहीं पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक प्रकाश वैरागी द्वारा उसे मां बहन की गालियां दे रहा था, जिस कारण गुस्से में आकर उसके द्वारा प्रकाश वैरागी को मुंह व सिर पर पत्थरों से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह कॉन्स्टेबल हरीश खेड़ा, कॉन्स्टेबल आलोक कुमार, कॉन्स्टेबल महबूब अली शामिल रहे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें