Haldwani: खनन विभाग ने स्टोन क्रशर में पकड़ा अवैध खनन , इतने करोड़ का जुर्माना , की यह कार्रवाई

Haldwani News: खनन विभाग का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी है। खनन विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
इसी क्रम में उप खनिज चोरी की सूचना पर खनन विभाग द्वारा छापेमारी की गयी। विभाग की टीम ने छापेमारी कर मोटहल्दू स्थित सुभाष स्टोन इंडस्ट्रीज पर अवैध रूप से खड्डा कर उप खनिज चोरी करने के आरोप में दो करोड़ 42 लाख का जुर्माना लगाया है। खनन विभाग की टीम ने सुभाष स्टोन क्रशर में छापेमारी के दौरान पाया कि क्रशर के उत्तर पश्चिम के कोने पर एक विशालकाय गड्ढा किया गया है। जिसकी पैमाइश की गई तो उसमें से 24570 घन मीटर का खुदान पाया गया।
जिस पर खनन विभाग की न्यू वाली के तहत 24216142 का जुर्माना आरोपित किया गया है। साथ ही लगातार किए जा रहे अवैध खनन को देखते हुए खनन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने क्रशर के कंट्रोल रूम को ही सील कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें