हल्द्वानी – मामी और उसके तीन बेटों पर चाकू से हमला
Haldwani news : हल्द्वानी के बनभूलपुरा से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है यहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद में अपनी मामी और उसके तीन बेटों पर चाकू से हमला कर दिया चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात को बाद से ही आरोपी फरार है वहीं इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा में युवक ने अपनी मामी सहित उसके तीन बेटों पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मामी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मामी के तीनों बेटों का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि दुकानों के कारोबार को लेकर आरोपी युवक सखावत का अपनी मामी अमिर जहां के साथ काफी समय से विवाद चल रहा है , इस विवाद में मंगवलार 14 मई को सखावत ने अचानक अपनी मामी अमिर जहां पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो लहूलुहान हो गई
वहीं, मौके पर मौजूद अमिर जहां के बेटों ने जब अपनी मां को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी सखावत ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया वहीं, शोर शराबे की आवाज सुनकर लोग आरोपी की तरफ आने लगे तो वो वहां से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिवार के सभी लोगों को घायल अवस्था में बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चारों का उपचार चल रहा है। अमिर जहां की हालत गंभीर बताया जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी सखावत और उसकी मामी का घर आमने-सामने ही है। दोनों के बीच कारोबार को लेकर विवाद चल रहा है। आरोपी सखावत ने पहले भी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी वहीं, मंगलवार को उसने घर में घुसकर अपनी मामी और उसके बच्चों को चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं इस मामले में बनभूलपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें