हल्द्वानी- खैर और साल की लकड़ी से लदे दो वाहन जब्त , तस्कर गिरफ्तार
- तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की डौली रेंज ने लकड़ी की अवैध तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 02 वाहनो को किया सीज़। एक वन गुर्जर गिरफ़्तार ,दो नामज़द

हल्द्वानी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से ख़ैर की तस्करी कर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा साल के गिल्टों की तस्करी कर रहे पिकअप को किया सीज़।
मुखबिर खास की सूचना पर रेंजर डौली के नेतृत्व में आज सुबह तहसील किच्छा अंतर्गत धोराडाम – नजिमाबाद मार्ग पर मछली झाले के पास एक ट्रैक्टर स्वराज 735 FE रंग नीला बिना नम्बर प्लेट मय ट्रॉली को बहुमूल्य ख़ैर लकड़ी के अवैध अभिवहन करने पर पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। वाहन चालक पप्पू पुत्र मोo यूसुफ़ निवासी – पक्की पुलिया , गुज्जर डेरा डौली रेंज लालकुआं को मौक़े से पकड़ कर अपनी अभिरक्षा में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है । मौक़े से फ़रार अन्य दो व्यक्ति क्रमश इरफ़ान पुत्र मो यूसुफ़ तथा सलीम पुत्र नूर आलम निवासी उपरोक्त को नामज़द किया गया है।
वंही दूसरी और प्रातः 6.00 बजे मुखबिर की सूचना पर सितारगंज – किच्छा NH पर पिपलिया बेरीअर पर एक पिकअप संख्या up 25 T 6861 को साल के 11 गिलटों के अवैध रूप से अभिवहन करने पर डौली रेंज के वन कर्मियों ने मौक़े से पकड़ लिया । प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। वाहन चालक मौक़े से फ़रार होने में सफल रहा । उक्त वाहनो में अवैध रूप से ले जा रहे ख़ैर तथा साल के कुल 26 गिलटों की तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है।
रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कि *प्रभागीय वनाधिकारी महोदय संदीप कुमार द्वारा स्वयं रात्रि को गस्त करते हुए औचक निरीक्षण कर समस्त रेंजों में रात्रि गस्त की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रभाग़ीय वनाधिकारी द्वारा वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पकड़े गए ख़ैर तथा साल प्रकाष्ठ का बाज़ार मूल्य लगभग 5 लाख आंका जा रहा है ।

टीम में वन दरोग़ा दिनेश पंत , वन दरोग़ा शिव सिंह डांगी , वन दरोग़ा मेनेज़र सिंह राणा , वन दरोग़ा दिनेश तिवारी , वन आरक्षी चंद्र शेखर भट्ट , सामयिक कर्मी अर्जुन सिंह , मनोहर जोशी , हेमू , ,शाहिद बेग आदि थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें